समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं। एग्जिट पोल का आधार ईवीएम नहीं, डीएम है। चार जून को मंगल के दिन मंगल होगा और सपा पीडीए इंडिया गठबंधन की भारी जीत होने जा रही है। अखिलेश यादव ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी में एक प्रतिशत भी चूक न करें। इंडिया गठबंधन जीत रहा है। इसलिए चौकन्ने रहकर मतगणना कराएं और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही विजय का उत्सव मनाएं। विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके।

अखिलेश यादव का दावा है कि आज का ये भाजपाई एग्जिट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था, बस चैनलों ने अब इसे प्रसारित किया है। इस एग्जिट पोल के माध्यम से भाजपा से मिले हुए भ्रष्ट अधिकारी भी सर्वोच्च न्यायालय की सक्रियता देखकर धांधली करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, साथ ही वे जनता के क्रोध का भी शिकार नहीं होना चाहते। इस एग्जिट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है।
एग्जिट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलनेवाले शेयर बाजार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं। भाजपाई ये समझ रहे हैं कि पूरे देश का परिणाम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है और जनाक्रोश भी चरम पर है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights