रामराज्य की सरकार चल रही है और एक दलित सपा सासंद रामजी लाल को मारने के लिए करणी सेना जगह-जगह जाल बिछा रही है। अलीगढ़ में जिस तरह से घटना हुई पहली नजर मे लगा था कि एक विरोध प्रदर्शन है लेकिन बाद में जब करणी सेना के पदाधिकारियों का बयान सामने आया तो पता चला कि मंशा कुछ और ही था। इतना ही नहीं करणी सेना की तरफ से प्रमुख को चेतावनी देते हुए कहा है कि अखिलेश, तुम्हारे घुटने टिकवा देंगे।
आपको बता दें कि युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने वीडियो जारी कर कहा- सांसद इस बार भी बच गए। कुछ गाड़ियां ही टूट पाईं। तेरी ऐसी नकेल डालेंगे, तेरी कई पीढ़ियां बाबर के नाम लेना भूल जाएंगी। हर बार प्रशासन बचाने नहीं आएगा। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने कहा- जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं।, वहीं अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल सिंह अंबू ने कहा-क्षत्रियों ने हमेशा राष्ट्रहित के लिए लड़ाई लड़ी है। सरकार अगर छूट दे तो करणी सैनिक मानव बम बनने को तैयार हैं। हम बॉर्डर पर नहीं जा सकते, लेकिन सेना हमें जो काम देगी हम उसे पूरा करेंगे।
गिरफ्तार होने के बाद छूट गए हमलावर
गौरतलब है कि सपा राज्य सभा सांसद पर कल यानि रविवार को हमला हुआ था, जिसके आरोप में पुलिस ने करणी सेना के जिला संयोजक कृष्णा ठाकुर, सुधीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, सचिन सिंह, सुमित सिंह को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन एक तरफ गिरफ्तार हुए और दूसरी तरफ छूट गए क्योंकि , मुकदमे में कोई भी धारा 7 साल से ज्यादा सजा वाली नहीं थी, इसलिए SDM कोर्ट ने सभी को हाथों हाथ निजी मुचलके पर छोड़ दिया।
