बाबा साहब अंबेडकर को लेकर अमित शाह की टिप्पणी के बाद में लगातार बवाल मचा हुआ है। इस मामले में राजनीतिक बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच कांग्रेस इस मामले पर अधिक हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने देश भर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इस प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे है।
एएनआई की रिपोर्ट की मानें तो प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस ने देशभर में प्लान तैयार किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटियों (पीसीसी), राज्य और जिला इकाइयों ने डिस्ट्रिक्ट ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। आंबेडकर पर टिप्पणी के बाद से ही कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा है।
इस टिप्पणी के बाद मामला काफी गंभीर हो गया है। यह तक कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करना पड़ा। अपनी टिप्पणी के बाद अमित शाह को भी पीसी करनी पड़ी और जानकारी देनी पड़ी। कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, आरजेडी, वामपंथी दलों और शिवसेना-यूबीटी सहित लगभग सभी विपक्षी दल हमलावर बने हुए है।