महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के साथ कई राज्यों की सीटों पर उपचुनाव भी हो रहे हैं। राजस्थान में भी 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ऐसे में सबकी नजरें विधानसभा के उपचुनाव पर टिकी हैं। इस बीच प्रचार के दौरान बीजेपी के मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा मैं गारंटी देना चाहता हूं कि यह चुनाव हम हार नहीं सकते, हार गए तो मेरी मूंछ और बाल मुंडाकर यहां खड़ा हो जाऊंगा। वे खींवसर के सदर बाजार चौक में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
चिकित्सा मंत्री ने कहा हम चुनाव उसी के सामने लड़ रहे हैं। जो हर चुनाव की जीत में हमें अपमानित करके गलियों में से जिंदाबाद के नारे लगाते हुए हमें नीचा दिखाने के लिए रैली निकालकर निकले हैं। उन्हें चुनाव हराना है।
खींवसर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा मैंने जब यहां से चुनाव लड़ा था खींवसर में पोलिंग बूथ पर 95 प्रतिशत वोट मिले थे। आज मैं सभी से कहता हूं यह चुनाव अपन सब का और गांव के विकास का है। मैं पहली बार चुनाव जीता और वसुंधरा राजे ने मुझे मंत्री बना दिया। मैंने इस क्षेत्र का भरपुर विकास करवाया था। खींवसर ने आगे कहा मेरा कैबिनेट मंत्री का पद है, मै सीनियर पद पर हूं। हमारी पार्टी के कारण ही नहर का पानी आप तक पहुंचा। इस दौरान मंच पर बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा, और बीजपी प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा भी मौजूद रहीं।
बता दें कि प्रदेश में 7 सीटों पर कल वोटिंग होनी है। इनमें खींवसर, देवली-उनियारा, दौसा, झुंझुनूं, रामगढ़, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीटें शामिल हैं।