विशाखापत्तनम स्थित इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान (वाइजग चिड़ियाघर) में दिल का दौरा पड़ने से 18 साल की एक शेरनी की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शेरनी का नाम महेश्वरी था, जिसकी शनिवार देर रात मौत हो गई। वाइजग चिड़ियाघर की निरीक्षक नंदनी सलारिया ने बताया, ‘‘पशु चिकित्सा सहायक सर्जन द्वारा दाखिल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अधिक उम्र होने की वजह से दिल का दौरा पड़ना बताया गया है।”
सलारिया ने बताया कि 2006 में जन्मीं महेश्वरी को 2019 में गुजरात के सक्कारबाग चिड़ियाघर से वाइजग चिड़ियाघर लाया गया था। अधिकारी के मुताबिक, महेश्वरी ने एशियाई शेरों के संरक्षण और उनसे जुड़ी जानकारियां लाखों लोगों तक पहुंचाने में योगदान दिया। अधिकारी के मुताबिक, जंगल में शेर 16 से 18 साल तक जीते हैं जबकि महेश्वरी अपने जीवन के 19वें साल में प्रवेश कर चुकी थी।