गिरिडीह के सरिया में बीते बुधवार को बड़ी घटना टल गई। यहां शिवभक्त कांवड़ियों से भरा बस 11 हजार के हाई टेंशन वायर के चपेट में आने से पहले ही पलट गया जिससे बड़ी घटना होने से टल गई।
जानकारी के अनुसार रांची के कांवरियों से भरी बस देवघर से जलाभिषेक कर वापस रांची लौट रही थी। इस दौरान ड्राइवर को बस चलाते वक्त झपकी लेते देख कई कांवरियों ने बस रोकने का संकेत दिया, लेकिन ड्राइवर किसी बात की परवाह किए बगैर बस चलाता रहा और जब रांची जाने के क्रम में सरिया के नीमाटांड़ के समीप पहुंचा, तो ड्राइवर को झपकी लगी और बस इसी मोड़ पर पलट गई जबकि चंद फासले पर 11 हजार का वायर सड़क पर गिरा हुआ था। अगर बस इसके चपेट में आती तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
वहीं, बस पलटने से किसी की जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। 2-4 लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। सभी का प्राथमिक उपचार कराया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सरिया थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर जांच की।