मां लक्ष्मी और अन्य हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के लिए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ शनिवार को लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अंबरीश श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। चुनाव के ऐन वक्त पर स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ गई है।
हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ बयान देकर करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने और समाज में विद्वेष फैलाने के आरोप में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। समाचार पत्र में हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को पढ़कर आहत हुई रागिनी रस्तोगी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कोर्ट में रिपोर्ट दर्ज करने की अर्जी लगाई थी। उसमें आरोपी ने बयान दिया था कि ‘पूरे विश्व के हर धर्म, जाति, नस्ल, रंग और देश में दो हाथ-पैर और आंख वाले ही बच्चे होते हैं। उन्होंने कहा था कि आज तक विश्व या देश में चार हाथ आठ हाथ दस हाथ या हजार हाथ वाला बच्चा पैदा नहीं हुआ। इससे पहले भी स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धार्मिक ग्रंथो को लेकर कई भड़काऊ बयान दे चुके थे। स्वामी प्रसाद मौर्य के ऐसे बयान से सनातन धर्म प्रेमियों की भावनाएं आहत हो रही थी। याचिका में कहा गया कि मां लक्ष्मी के विषय में अपमानजनक बयान देकर समाज में विद्वेष फैलाने का काम करते हैं।