कांग्रेस ने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता बसनगौड़ा पाटिल यतनाल द्वारा सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कहे जाने को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें पार्टी से बाहर निकाला जाना चाहिए। पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को माफी मांगनी चाहिए।

बीजापुर से विधायक और पूर्व मंत्री यतनाल ने चुनाव प्रचार के दौरान सोनिया गांधी को लेकर यह टिप्पणी की। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना ‘जहरीले सांप’ से की थी, हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी कि उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा था। सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, ‘‘कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं ने अपना मानसिक और राजनीतिक संतुलन खो दिया है। विधानसभा चुनावों में आसन्न हार से बौखलाई भाजपा अब घिनौनी राजनीति पर उतर आई है।”

सुरजेवाला ने दावा किया, ‘‘मर्यादा और राजनीतिक शुचिता को ताक पर रख कर भाजपा नेता और मोदी जी के पसंदीदा बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी को ‘विषकन्या’ और ‘चीन और पाकिस्तान की एजेंट’ कह कर भाजपा के असली चरित्र का परिचय दिया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के इशारे पर यतनाल ने यह टिप्पणी की है।

सुरजेवाला ने दावा किया, ‘‘भाजपा नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेहरू गांधी परिवार को अपशब्द कहने की आदत बनाई हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोनिया गांधी को “कांग्रेस की विधवा” के साथ साथ “जर्सी गाय” तक कहा था।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘सोनिया गांधी सिर्फ़ चुनी हुई सांसद ही नहीं हैं बल्कि वह इस देश के लिए शहीद हुए एक पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी हैं, और उनके ख़िलाफ़ इन अशोभनीय शब्दों को कर्नाटक कभी माफ़ नहीं करेगा।” कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी के चरित्र और मर्यादा की आज परीक्षा होगी।

यदि प्रधानमंत्री में रत्ती भर भी शालीनता या मर्यादा है तो उन्हें बसनगौडा पाटिल यतनाल को तत्काल भारतीय जनता पार्टी से निकालना होगा।” उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कार्रवाई नहीं होती है तो स्पष्ट हो जाएगा कि यतनाल की भद्दी और अपमानजनक टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के इशारे पर की गई है। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘आज इस देश के प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को सोनिया गांधी और कांग्रेस नेतृत्व से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।”

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights