शादी में आया युवक सेल्फी लेने के लिए ब्रिज पर चढ़ गया। इस दौरान अचानक गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह दुर्घटना सहारनपुर के गांव लाखनौर को पास हुई। अपने मामा के यहां शादी समारोह में आया युवक सेल्फी लेने के लिए ऑवर ब्रिज के पास जा पहुंचा जहां सेल्फी लेते हुए वह नीचे गिर गया। यह गहराई करीब 70 फीट थी। युवक सिर के बल नीचे गिरा और उसे सांस नहीं आया। इससे पहले की उसे अस्पताल ले जाया जाता उसने दम तोड़ दिया।
इस घटना से शादी की खुशियां भी मातम में बदल गई। पूरा गांव जैसे मौके पर पहुंच गया। बताया गया है कि युवक सेल्फी के चक्कर में नीचे गिरा है। यह अलग बात है कि इसकी अधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गई लेकिन परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया।
चिलकाना थाना क्षेत्र के गांव औरंगजेबपुर का रहने वाले 23 वर्षीय मुजीब पुत्र मुकर्रम की दो साल पहले ही शादी हुई थी। बुधवार को मुजीब अपने मामा मिर्जागालिब के गांव मुबारकपुर पहुंचा था। यहां मामा की लड़कियों की शादी थी। बुधवार को ही वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ गया था। यह घटना बृहस्पतिवार को हुई। बरात आने से पहले सुबह करीब 10 बजे मुजीब अपने मौसेरे भाई नासिर के साथ हाइवे के पास स्थित गांव लाखनौर पहुंचा। यहां हाईवे के ओवर ब्रिज पर दोनों सेल्फी ले रहे थे अचानक मुजीब नीचे गिर गया। थाना प्रभारी कुसुम भाटी ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव ले गए। प्राथमिक सूचना में यही पता चला कि सेल्फी लेते हुए दुर्घटना हुई।