इतना ही नहीं, अज्ञात हमलावरों ने जवान के कपडे उतारकर उसकी पीठ पर पेंट से ‘पीएफआई’ लिख दिया। पीडित जवान ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पीडित जवान की शिकायत पर पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
सेना के जवान शाइन कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि रविवार रात कडक्कल में उनके घर के बगल में रबर के जंगल में छह लोगों के एक समूह ने उन पर हमला किया। उन्होंने उसके हाथ टेप से बांध दिए और उसकी पीठ पर हरे रंग से पीएफआई लिख दिया। कडक्कल पुलिस ने शाइन कुमार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया।
आपको बता दें कि पीएफआई का मतलब प्रतिबंधित इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया है, जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी और प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में है।