जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना के वाहनों पर गोलीबारी होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार शहर के जोगवान इलाके में सोमवार सुबह संदिग्ध आतंकवादियों के एक समूह ने कथित तौर पर भारतीय सेना के वाहनों पर गोलीबारी की। कथित घटना के बाद सेना ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 7:25 बजे जोगवान में शिवासन मंदिर के पास बट्टल इलाके में कम से कम तीन से चार आतंकवादियों ने एम्बुलेंस सहित भारतीय सेना के वाहनों पर गोलियां चलाईं। इस दौरान करीब 15-20 राउंड फायरिंग की गई। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस हमले के बाद क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बता दें कि इस क्षेत्र में मनावर तवी नदी से आतंकवादी घुसपैठ और सेना के जवानों पर हमलों का इतिहास रहा है।