भोपाल। सूडान में गृहयुद्ध चल रहा है। लगातार गोलीबारी के कारण आमजन भी परेशान हो उठा है। वहां अनेक भारतीय भी फंसे हुए हैं। हालात ऐसे हैं कि कई दिनों से बिजली नहीं हैं, लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए हैं। लोगों को अब भोजन, पानी की दिक्कत भी होने लगी है। वहां फंसे भारतीयों में एमपी के एक उद्योगपति भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अब उन समेत अनेक भारतीयों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है।
भोपाल के 23 साल के जयंत केवलानी भी सूडान में ही फंसे हैं। उनके पिता नरेंद्र हार्डवेयर व्यवसायी हैं। जयंत बिजनेस मीटिंग के लिए सूडान गए थे लेकिन वे राजधानी खार्तूम में फंसकर रह गए। वे 20 अप्रेल को लौटनेवाले थे लेकिन इससे पहले ही हालात खराब हो गए और वहां गृहयुद्ध की स्थिति बन गई। इससे वे फंस गए।
जयंत केवलानी ने अपने परिवार को फोन कर वहां को हालातों से अवगत कराया। सूडान में चल रहे गृहयुद्ध की तस्वीरें और वीडियो भी भेजे। गृहयुद्ध के कारण स्थानीय नागरिक भी परेशान हो उठे हैं। वहां राशन पानी की समस्या उत्पन्न होनेलगी है। कई दिनों से बिजली नहीं है, लोग अंधेरे में रह रहे हैं। लगातार गोलीबारी हो रही है।
इन सब स्थितियों में सभी को अपनी जान बचाने की चिंता सता रही है। जयंत के परिवार ने भी तस्वीरें, वीडियो आदि सरकार को भेजकर उनकी सुरिक्षत वापसी की गुहार लगाई थी। केवलानी परिवार ने पीएम मोदी और विेदश मंत्री से अपने पुत्र सहित सभी भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि सरकार खार्तूम में फंसे जयंत सहित 62 लोगों को एयरलिफ्ट कर वापस लेकर आएगी।