मिर्जापुर के रहने वाले प्रदीप निषाद ने चांद पर जमीन खरीदी है। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने चांद पर एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराई है। हेलिकॉटर बाबा के नाम से मशहूर प्रदीप ने बताया कि जून में उनका जन्मदिन आने वाला है। खुद को तोहफा देने के लिए वह कुुछ अलग करना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने चांद पर जमीन खरीदी है।
प्रदीप के अनुसार, लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से जमीन की रजिस्ट्री कराई है। उन्होंने लेक ऑफ ड्रीम्स एरिया में जमीन ली है। कंपनी की ओर से जारी रजिस्ट्री पेपर में जमीन की स्थिति और सेटेलाइट के माध्यम से ली गई तस्वीर भी है। इसके अलावा चांद के भविष्य को लेकर भी विस्तार से जानकारी दी गई है।
चांद पर जमीन लेकर प्रदीप उत्साहित हैं। प्रदीप समाज सेवा से जुड़े होने के साथ ही राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी हैं। कई कंपनियां वेबसाइट और विभिन्न माध्यमों से चांद पर प्रापर्टी बेंच रही हैं। चांद के कई क्षेत्रों के नाम दिखाई देंगे। जैसे कि सी ऑफ क्लाउड्स, सी ऑफ वेपर्स, लेक ऑफ ड्रीम, बे ऑफरेनबो इत्यादि।
इनमें से किसी भी क्षेत्र में जमीन खरीद सकते हैं। लूना सोसाइटी इंटरनेशनल उनमें से एक है। जिसने दावा किया है कि यह वेबसाइट लोगों को चंद्रभूमि का टुकड़ा बेचने की अनुमति देती है। लूना सोसाइटी के दुनिया भर में सदस्य हैं। चंद्रमा पर स्थान और मांग के आधार पर प्रापर्टी की कीमत भी कम ज्यादा होती रहती है। शेयर बाजार की तरह ही जिस जगह पर मांग ज्यादा है, वहां इसकी कीमत बढ़ जाएगी और मांग कम होने पर कीमत कम हो जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights