सीतापुर: उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले की जवाहरपुर चीनी मिल में आज दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया। जहां बॉयलर फटने से 3 मजदूरों की मौत हो गई। मिल प्रशासन पर लापरवाही का लगाया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने हादसे पर संज्ञान लेते हुए डीएम को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए है। साथ ही घायलों का उचित इलाज कराने के लिए कहा है।