जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पीके ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 13 करोड़ बिहार के लोगों का भविष्य सिर्फ 5 लोग ही तय कर रहे हैं। इन पांच में एक तो सीएम नीतीश कुमार स्वयं है। वहीं बचे 4 लोग सेवानिवृत्त अफसर है, जिनकी न तो कोई संवैधानिक जिम्मेदारी है और न ही जनता के प्रति कोई जवाबदेही।
प्रशांत किशोर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता का केंद्रीकरण कुछ इस प्रकार किया है कि जनता की तो छोड़िए, नीतीश राज में अफसरों का जंगल राज चल रहा है, जो दिन में कलम के जरिए लूट रहे हैं। अफसर कोई भी काम बिना पीसी के नहीं करता।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा लालूजी के समय अपराधी रात में लूटपाट करते थे, लेकिन नीतीश राज में अफसर दिन में ही लूटपाट कर रहे हैं। अफसर राज के कारण ही बिहार में पिछले कुछ दिनों में भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी हुई है।