साथ फेरों का बंधन और प्यार में साथ जीने मरने की कसमें उस समय धरी की धरी रह गईं जब बीमार पत्नी को पति और उसके घरवालों ने पीट कर घर से निकाल दिया। मामला मऊ जिले के रामपुर थानांतर्गत हबीबपुर नियामतपुर गांव का है। हबीबपुर की रहने वाली सुमित्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 53 दिन पहले 6 जून को उसका प्रेम विवाह गांव के ही अजीत कुमार से हुआ था। शादी के बाद दोनों गुजरात चले गए। वहां एक महीने बाद ही सुमित्रा की तबियत खराब रहने लगी। जांच में उसे गंभीर बीमारी टीबी की पुष्टि हुई। इसके बाद अजीत उसे गांव लेकर आया और साथ रखने से इंकार कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस और ग्रामीणों के समझाने पर मामला कुछ दिन के लिए शांत हुआ। शुक्रवार को अजीत सुमित्रा को लेकर बनारस गया। वहां पर उसने सुमित्रा को खूब मारा और स्टेशन पर ही छोड़कर चला गया। सुमित्रा किसी तरह अपनी ससुराल पहुंची तो वहा सास,ससुर और देवर ने घर से मारपीट कर निकाल दिया।
पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।