साग-हरी सब्जियां खाने वाले लोग सावधान हो जाएं, कहीं साग के स्वाद के चक्कर में सांप जैसी जहरीली चीज न खा लें। जी हां, हरी पत्तियों में सांप जैसा जीव मिलने की खबर सामने आई है।
महिला ने बताया कि साग की हरी पत्तियों के साथ-साथ यह सांप जैसा जीव भी कट गया। उन्होंने कहा कि आजकल बाजार में हरी सब्जियों का चलन है और जब भी आप साग या कोई अन्य हरी सब्जी बनाएं तो इस बात को गंभीरता से लें कि उसमें कोई जहरीला पदार्थ तो नहीं है।