सहारनपुर। एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने कोतवाली बेहट के एसएसआई मेहर सिंह को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि एसएसआई ने एक मामले में एसएसपी की बिना अनुमति के हरियाणा में दबिश दी थी।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि एसएसआई मेहर सिंह एक मामले की विवेचना कर रहे थे। मामले में नामजद आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं। एसएसआई मेहर सिंह एसएसपी की बिना अनुमति के हरियाणा में दबिश दी, लेकिन आरोपी नहीं पकड़े गए। इस संबंध में एसएसपी ने एसएसआई से दबिश देने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद एसएसपी ने एसएसआई को निलंबित कर दिया।