मुकदमों में पकड़ी गई अवैध शराब को नष्ट कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सदर बाजार पुलिस ने 5721 लीटर शराब को नष्ट कराया। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ द्वितीय की मौजूदगी में शराब नष्ट कराई गई।
सदर बाजार पुलिस ने वर्ष 2018 से लेकर वर्ष 2022 तक 14 अलग अलग मामलों में पकड़ी गई शराब को नष्ट कराने की कार्रवाई की। शराब की कीमत करीब 11.44 लाख रुपये थी। पुलिस ने सदर बाजार क्षेत्र में ही गढ्डा खोदकर शराब को नष्ट कराकर मिट्टी में दबवा दिया। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह, सीओ द्वितीय रामकरन सिंह, अभियोजन अधिकारी राजीव कुमार, इंस्पेक्टर सदर बाजार रमेश चंद्र सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार मौजूद रहे।