एक्टर सलमान खान को भेजे गए धमकी भरे ई-मेल मामले में बुधवार को बड़ा खुलासा हुआ। मुंबई पुलिस की ओर से बताया गया कि 18 मार्च को यह ई-मेल कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भेजा था। ध्यान रहे कि पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल हुई हत्या के पीछे गोल्डी बराड़ का ही हाथ था। पुलिस का कहना है कि यह गैंगस्टर फिलहाल ब्रिटेन में कहीं छिपा हुआ है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में इंटरपोल की मदद ली है। बराड़ को लेकर पुलिस की ओर से ब्रिटिश सरकार को लेटर ऑफ रिक्वेस्ट (LR) भी भेजा गया है।

सलमान खान को उनके दफ्तर में एक ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। ई-मेल भेजने वाले ने लिखा था, ‘गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) सलमान खान से आमने-सामने बैठकर बात करना चाहता है।’ यह शिकायत प्रशांत गुंजलकर ने बांद्रा पुलिस को दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक, गुंजलकर, खान के बांद्रा स्थित घर अक्सर आता-जाता है। वह कलाकारों से जुड़ी मैनेजमेंट कंपनी का ऑपरेट करता है।

रोहित गर्ग की आईडी से आया था ई-मेल
अधिकारी ने बताया कि बिश्नोई और बरार के अलावा दर्ज प्राथमिकी में रोहित का भी नाम है। उन्होंने FIR के हवाले से बताया कि जब गुंजलकर शनिवार दोपहर को खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित दफ्तर में था तो उसने देखा कि ‘रोहित गर्ग’ की आईडी से एक ई-मेल आया है। यह ई-मेल हिंदी में लिखा था। इसमें कहा गया था कि लॉरेंस बिश्नोई की ओर से हाल में न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू को सालमान खान ने देख ही लिया होगा। अगर नहीं देखा है तो उन्हें देखना चाहिए।

‘गोल्डी भाई से सामने बैठकर बात करें सलमान’
एफआईआर के मुताबिक, ई-मेल में गुंजलकर से कहा गया कि अगर खान मामला खत्म करना चाहते हैं तो वह गोल्डी भाई से आमने-सामने बैठकर बात करें। ई-मेल में कहा कि अभी वक्त है लेकिन अगली बार झटका देखने को मिलेगा। यह प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 506-दो (आपराधिक धमकी के लिए सजा) और 34 (साझा मंशा) के तहत दर्ज की गई है। मालूम हो कि बिश्नोई के इंटरव्यू को हाल ही में निजी समाचार चैनल ने प्रसारित किया था। मालूम हो कि जून 2022 में भी एक अज्ञात शख्स ने खान को धमकी दी थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights