सरसावा(मनीष अग्रवाल)। सहारनपुर जनपद में थाना सरसावा पुलिस टीम द्वारा गोकशों को लंगड़ा करने का अभियान जारी, पुलिस मुठभेड़ एक गौकश बदमाश को किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण, गौकशी की घटनाओं की रोकथाम व इसमें संलिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु लगातार सघन चैकिंग/गश्त की जा रही है। इसी क्रम में सरसावा थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया की बीती रात को गस्त के दौरान मय फोर्स के जंगल ग्राम कुण्डा मे गौकशी के सम्भावित स्थानो कि चैकिंग कर रहे थे। इसी बीच सामने से दो संदिग्ध व्यक्ति एक कट्टे मे कुछ सामान लेकर आते दिखाई दिये जिनको चैकिंग के लिए टार्च से इशारा करके रुकने के लिए कहा गया तो बदमाशो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से नाजायज शस्त्रो से फायरिंग कर दी और बदमाश फायरिंग करते हुए जंगल कि तरफ भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए एक बदमाश शमशाद उर्फ चावा पुत्र यामीन निवासी ग्राम कुण्डा थाना सरसावा जनपद सहारनपुर को पकड लिया तथा एक साथी बदमाश रात्रि व जंगल का फायदा उठाकर मौके से अपने साथ लाये सारे सामान को लेकर फरार हो गया गिरफ्तार अभियुक्त शमशाद उर्फ चावा के कब्जे से एक तमंचा,दो जिंदा / एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुये। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना सरसावा पर आर्म्स एक्ट मामला पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
पूछताछ का विवरणः- अभियुक्त को विश्वास में लेकर पूछतांछ की गयी तो बताया कि साहब हम लोग गौकसी करते है एक दो बार हम दोनो ने साथ मिलकर गौकसी की घटना की है और आज भी हम दोनो गौकसी करने के लिये गौवंश की तलाश मे जा रहे थे कि आपसे सामना हो गया तथा बचने के लिये हमने आप लोगो पर फायरिंग की थी, लेकिन मै पकडा गया मेरा साथी मौके का फायद उठाकर भाग गया है. उसके पास प्लास्टिक के कट्टे मे गौकसी के उपकरण मौजूद थे, पकडे गये व्यक्ति से तमंचा व कारतूस रखने का कारण पूछा तो बताया कि सहाब हम लोग चोरी छिपे गौकसी की घटना करते है तो तंमचा अपनी सुरक्षा के लिये रखे रहते है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा थाना सरसावा जनपद सहारनपुर ।
2.निरीक्षक राजीव कुमार थाना सरसावा जनपद सहारनपुर
3.उ0नि0 देवेन्द्र सिंह थाना सरसावा जनपद सहारनपुर
4.है0का0 नितिन कुमार थाना सरसावा जनपद सहारनपुर
5.का0 सुमित कुमार थाना सरसावा जनपद सहारनपुर
6.का0 विनीत कुमार थाना सरसावा जनपद सहारनपुर