कानपुर। सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत सात अभियुक्तों के खिलाफ विवेचक ने एमपी-एमएलए कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। न्यायालय ने इसका संज्ञान ले लिया है। न्यायालय में पेशी पर आए छह अभियुक्तों को आरोप पत्र की कॉपी दे दी गई है, जबकि विधायक इरफान सोलंकी की पेशी महराजगंज जिला कारागार से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुई। उन्होंने चार्जशीट की कॉपी अपने अधिवक्ता को दिए जाने की पेशकश की।

सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, हिस्ट्रीशीटर शौकत अली, शरीफ, हिस्ट्रीशीटर इजरायल आटे वाले, मोहम्मद एजाज और मुरसलीन खान उर्फ भोलू के खिलाफ फीलखाना थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था। विवेचक थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने इन सातों अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया। एडीजीसी भाष्कर मिश्रा ने बताया कि विवेचक ने 750 पेज का आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया है। विवेचक ने कोर्ट को यह भी बताया है कि अभी तक इन अभियुक्तों की 100 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है।

पहले विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान, शौकत, शरीफ, इजरायल आटे वाले के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज था। बाद में विवेचना के दौरान दो और अभियुक्तों मोहम्मद एजाज और मुरसलीन खान उर्फ भोलू के नाम प्रकाश में आए। पुलिस कमिश्नर ने इनके खिलाफ अनुपूरक गैंगचार्ट अनुमोदित किया था। न्यायालय ने पर्याप्त आधार मानते हुए सभी के खिलाफ आरोप पत्र का संज्ञान ले लिया है। अब न्यायालय में आरोप तय होंगे। इस मामले की अगली सुनवाई तीन अगस्त होगी। अभियुक्त इरफान सोलंकी ने अपनी आरोप पत्र की कॉपी अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित को देने के लिए कहा है। इन सभी सातों अभियुक्तों के खिलाफ आगजनी के मुकदमे की सुनवाई सोमवार को होगी। सुनवाई के दौरान साक्ष्यों के आधार पर इरफान सोलंकी और अन्य की परेशानी बढ़ सकती हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights