समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई खां मुश्किल में पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, अमीक जमाई समेत 3 लोगों के खिलाफ एक शख्स ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि जमीन दिलाने के नाम पर उससे 26 लाख की ठगी की गई है।

पीड़ित के मुताबिक सकरौरा निवासी जुबेर अहमद ने बताया कि वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात अमीक जामेई से हुई थी। उन्होंने खुद को सपा का राष्ट्रीय सचिव बताकर उसे बाराबंकी में सस्ते दाम पर जमीन दिलाने का झांसा दिया। दूसरे दिन मुकीद खां व इफ़्तिखार अंसारी उसे जमीन दिखाने बाराबंकी ले गये। जहां पर तीनो लोगों ने मिलकर उसे भूमि दिखाते हुए कूटरचित दस्तावेज दिखाया। देखने के बाद वह उनके बहकावे में आ गया और 40 लाख रुपए में चार प्लाट तय हुआ।

पीड़ित ने 3 लाख 30 हजार रुपए नकद देते हुए 1.70 लाख रुपए मोबाइल से ट्रांसफर करवा दिया। उसके बाद तीनो लोग उसके घर आकर 10 लाख रुपए नकद ले गए। जिसका वीडियो उसके पास मौजूद है। कुछ दिन बाद मुकीद खां व इफ़्तिखार अंसारी उसके घर पहुंचे और 11लाख रुपए नकद झोले में लेकर चले गये। आरोप है कि वह जमीन बैनामा करने के लिए बार-बार निवेदन करता रहा, मगर जालसाज टालमटोल करते रहे। इसी बीच पता चला की भूमि उनके नाम नहीं है। षड्यंत्र के तहत उसे कूटरचित दस्तावेज दिखाकर रूपये ले लिए गये। जिस पर वह अपना रुपया मांगने लगा तो रुपये देने मना करते हुए जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं।जिसकी रिकॉर्डिंग उसके पास मौजूद है।

पीड़ित ने घटना की शिकायत एसपी विनीत जायसवाल से की थी। एसपी ने करनैलगंज पुलिस को केस दर्ज करने का निर्देश दिया था। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना प्रचलित है। साक्ष्य के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights