समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा व पूर्व ब्लाक प्रमुख टांडा लवकुश वर्मा को प्रशासन ने नजरबंद किया है। दोनों लोगों को 132 के वी विधुत उपकेन्द्र टांडा के बगल स्थित लवकुश वर्मा के आवास पर नजरबंद किया। प्रशासन ने दोनों का फोन स्विच आफ करवाएं है। सीओ टांडा शुभम कुमार उन लोगों के साथ मौजूद हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए यूपी की 14 सीट पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। इन 14 सीटों पर सुबह 9 बजे तक12.33 प्रतिशत मतदान हुआ है। यूपी की14 लोकसभा सीट पर 162 उम्मीदवार मैदान में है। वहीं बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। बता दें कि छठे चरण में प्रदेश के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, सन्त कबीर नगर, लालगंज (आरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (आरक्षित), भदोही तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी में मतदान हो रहा है। इनमें दो सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।