सपा कार्यकर्ता मोहित नागर के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली पहुंचकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिला और उन्हें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरुद्ध चल रहे आंदोलन के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्हें अवगत कराया गया कि सरकार ने किसानों के साथ किए लिखित समझौते को लागू करने से इंकार कर दिया है। जिससे किसानों में भारी आक्रोश है और किसान 18 जुलाई को प्राधिकरण के विरुद्ध धरना प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। अखिलेश से इस प्रदर्शन में पहुंचने का आग्रह किया गया।
मुलाकात के बाद मोहित नागर ने बयान देते हुए कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव किसानों की समस्याओं को लेकर काफी चिंतित हैं और उन्होंने किसानों की पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है पूर्व में भी अतुल प्रधान हरेंद्र मलिक के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधिमंडल जेल में बंद किसानों से भी मिला था और किसानों के धरने पर भी सरधना विधायक अतुल प्रधान ने किसानों के पक्ष में कई बार आकर आंदोलन में हिस्सा लिया था सपा नेतृत्व ने इसी तरह आंदोलन को अपना सहयोग और समर्थन देने का आश्वासन दिया है प्रतिनिधिमंडल में प्रशांत भाटी एवं अन्य सपा नेता शामिल थे।