उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां पर जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर एक तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि शवों के चिथड़े उड़ गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। टैंकर चालक मौका देखकर फरार हो गया। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह हादसा जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर सोमवार को देर शाम को हुआ। क्षेत्र के अलीशाहपुर गांव के राज बहादुर बिंद (28) इसी गांव के रवि बिंद (18) और सूरज बिंद (16) कैटरिंग का कार्य करते थे। तीनों एक ही बाइक से मछलीशहर की ओर से घर वापस लौट रहे थे। शाम करीब छह बजे वे आनापुर मोड़ के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे टैंकर की चपेट में आ गए। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया।

बताया जा रहा है कि टैंकर की भिड़ंत इतनी भयावह थी कि बाइक सवार तीनों युवकों का शव क्षत- विक्षत हो गया था। शवों के चिथड़े उड़ गए थे। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हादसे की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। तीनों युवकों की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम छा गया। हादसे में मरने वाला सूरज बिंद अपने मां बाप का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से राम प्रकाश के घर का चिराग ही बुझ गया। बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर रवि अभी किशोरावस्था को पार कर रहा था। उसके दो बड़े भाई उमेश व रमेश भी मेहनत मजदूरी करके घर चलाने में पिता रामा की मदद कर रहे हैं। रवि भी कैटरिंग का कार्य करता था। बड़े भाई उमेश ने बिलखते हुए बताया कि दिन में उसकी रवि से बात हुई थी, उसने कहा था कि वह जल्दी ही काम खत्म कर घर आ जाएगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights