कर्नाटक के मंगलूरु में शुक्रवार की दोपहर एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुयी जब सिटी बस ने ट्रैफिक सिग्नल पर एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि हादसे में ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि तीनों मंगलूरु के जेप्पु के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।