कानपुर में मकान के लिए ससुर और बहू के बीच सरेराह लड़ाई देखने को मिली। इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह मामला नौबस्ता इलाके का है।
वायरल वीडियो में ससुर और बहु सड़क पर सरेआम लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद दोनों में WWE जैसी फाइट शुरू होती है। सड़क पर ससुर और बहु की हाथापाई देख लोगों की भीड़ जुट जाती है। थोड़ी देर की मारपीट के बाद बहु ससुर को उठा कर सड़क पर पटक देती है और ससुर जमीन पर पड़े नजर आते हैं।
वायरल वीडियो में ससुर और बहु सड़क पर सरेआम लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद दोनों में WWE जैसी फाइट शुरू होती है। सड़क पर ससुर और बहु की हाथापाई देख लोगों की भीड़ जुट जाती है। थोड़ी देर की मारपीट के बाद बहु ससुर को उठा कर सड़क पर पटक देती है और ससुर जमीन पर पड़े नजर आते हैं।
दरअसल, नौबस्ता इलाके में रहने वाली रश्मि शुक्ला के पति वैभव शुक्ला का दो साल पहले निधन हो गया था। पति के गुजर जाने के बाद अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए वह एक स्कूल में टीचर की नौकरी करती हैं। इसी वजह से वह सास और बच्चों को लेकर दूसरे घर में रहने लगीं। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, SHO नौबस्ता जगदीश पांडे ने बताया कि बहु को पुश्तैनी मकान में हिस्सा चाहिए। वहीं, ससुर मकान तोड़वाकर फ्लैट बनवाना चाहते हैं।