उत्तर प्रदेश की सहारनपुर सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे हमजा मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह संविधान का अपमान करते नजर आ रहा है।

वह हाथ में संविधान की प्रति लेकर शपथ लेता नजर आ रहा है। हंसते हुए शपथ ले रहे हमजा को वीडियो में ये कहते हुए सुना जा सकता है ‘मैं कुछ-कुछ करके अक्षुण्ण रखूंगा’।

मैं वचन लेता हूं और मेरा वचन ही है शासन।’ इस दौरान एक युवती वीडियो रिकॉर्ड कर रही है।

हमजा मसूद इमरान मसूद के जुड़वा भाई नोमान मसूद का बेटा है। उसके इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग उत्तर प्रदेश सरकार से एक्शन की मांग कर रहे हैं।

हमजा मसूद के चाचा इमरान मसूद सहारनपुर नगर परिषद के अध्यक्ष रहे हैं। जिले की मुजफ्फराबाद विधानसभा सीट से वह विधायक भी रह चुके हैं।

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सहारनपुर पुलिस नेे जांच की बात कही। इसकी जांच एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक कर रहे हैं।

एसपी सिटी का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और अगर ऐसा कोई भी मामला सामने आता है, तो कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights