पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान जारी हो गया है। वोट शाम 6 बजे तक पड़ेंगे। इसी बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- ‘संविधान का दिया फर्ज निभाइए, वोट देने जरूर जाइए। आपका वोट, आपका भविष्य।’
पांचवें चरण की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पहले मतदान, फ़िर जलपान। आज लोकतंत्र के महापर्व का पांचवा चरण है। सभी सम्मानित मतदाता भाइयों-बहनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने के मुताबिक इस चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीटें के लिए वोट डाले जा रहे है। जिसमें 10 सीटें सामान्य श्रेणी की और चार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।