जिले से सांसद वरुण गांधी संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को पीलीभीत पहुंचे। जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही समर्थकों ने उनका स्वागत किया। फिर सांसद ने बरखेड़ा ब्लॉक क्षेत्र के पिपरा खास, मुसेपुर, मुसराह, डंडिया भगत आदि गांवों में पहुंचकर जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया। इस दौरान वह बीते दौरे की भांति अपनी ही सरकार पर निशाना साधते दिखाई दिए। बेरोजगारी, महंगाई समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की।

भाजपा सांसद ने कहा कि देश में एक करोड़ सरकारी नौकरियां खाली हैं। सवाल है कि क्यों खाली हैं? अब सभी नौकरियां संविदा की हो गई हैं। संविदा की नौकरी इसलिए हैं कि जब चाहे रख लें और जब चाहे निकाल दें। संविदा में न तो बीमा है और ही कोई अन्य सुविधा। नौकरी न देने से सरकार का एक लाख करोड़ रुपये बच रहा है, जिससे आटा, दाल, चना दिया जा रहा है। यही पैसा चुनाव में खर्च किया जाता है।

किसान आंदोलन को लेकर सांसद ने कहा कि वह अकेले ऐसे सांसद हैं जिन्होंने आवाज उठाई। कहा कि आंदोलन में 500 किसान दिल्ली में शहीद हो गए। उनकी कोई कीमत नहीं ? सांसद बोले कि देश में 10 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया गया है। इसमें आठ लाख करोड़ उद्योगपतियों को दिया है। मात्र 12 फीसदी लोन देश के अन्य लोगों को मिला। बोले- जब अपने स्तर से व्यवस्था को दिखवाया तो बहुत बड़ी मनमानी देखने को मिली। आम आदमी के लिए बिना सुविधा शुल्क दिए लोन नहीं पास होता है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights