लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या जा रहे हैं। वह श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्यों की प्रगति देखेंगे। इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां भी परखेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारियों के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी करीब 11 बजे एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि परिसर के अलावा अमानीगंज जलकल परिसर, पुलिस कंट्रोल रूम, लता मंगेशकर चैाक, निर्माणाधीन टेंट सिटी सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण करेंगे। आयुक्त कार्यालय में दो बजे विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। फिर संतों के साथ भी बैठक करेंगे। इसके बाद लखनऊ वापस चले जाएंगे।