उमेश पाल हत्याकांड में फरार शूटर गुड्डू मुस्लिम के घर को मिट्टी में मिलाने की कार्रवाई की जा सकती है. गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल की हत्या के बाद से ही फरार है. पुलिस उसकी तलाश में लगातार कई जगहों पर दबिश दे रही हैं लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली है. ऐसे में अब उसे मिट्टी में मिलाने की कार्रवाई तेज हो गई है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गुड्डू मुस्लिम के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है. आज गुड्डू मुस्लिम के घर पर बुलडोजर चलाया जा सकता है.
इससे पहले शुक्रवार को उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद माफिया अतीक अहमद के करीबियों की संपत्तियों पर बुलडोजर नहीं चलाया गया था. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कल सिर्फ उनकी संपत्तियों को चिन्हीकरण किया था. जिसके बाद आज से बुलडोजर का एक्शन शुरू हो सकता है. आज अतीक अहमद के दबदबे वाले इलाके बक्शी मोढ़ा, दामूपुर, सैदपुर, बीरमपुर, लखनपुर और रावतपुर इलाकों में कार्रवाई हो सकती है. ये कार्रवाई अवैध निर्माणों और अवैध प्लाटिंग के खिलाफ की जाएगी.
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक अहमद से जुड़े कई प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है. गुरुवार को 300 बीघे में फैली अतीक के साढू इमरान जई की अहमद सिटी पर बुलडोजर चलाया गया है. बक्शी मोढ़ा और दामूपुर में बगैर पीडीए से लेआउट स्वीकृत कराए प्लाटिंग की गई थी, जिसके बाद अब इस पर कार्रवाई की गई है. इन दिनों प्राधिकरण के जोन संख्या दो में बुलडोजर का विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटा असद समेत पांच शूटर अब तक फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में देश के कई हिस्सों में दबिश दे रही है, लेकिन अब तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है. ऐसे में अब उनके अवैध निर्माणों को गिराया जा रहा है. इससे पहले उमेश पाल शूटआउट केस में सीधे तौर पर शामिल शूटर गुलाम और अतीक अहमद के तीन करीबियों के घरों पर भी बुलडोजर चल चुका है.