शामली में ट्रैफिक यातायात का ट्रैफिक पुलिस के ऊपर जिम्मा होता है। लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी अधिकतर ऑन ड्यूटी से गायब मिलते हैं या फिर इधर-उधर दुकानों में बैठे खानापूर्ति करते नजर आते हैं। जबकि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कोई चेक करने वाला या फिर रोकने टोकने वाला अधिकारी जनपद में नहीं दिख रहा। जबकि उसी दौरान कुछ चौक चौराहों पर तैनात होमगार्ड के सात वाहन स्वामियों द्वारा अमर्यादा व्यवहार होता है।

आपको बता दें कि जनपद में जहां राजस्थान दिल्ली उत्तराखंड और हरियाणा के वाहनों की आवाजाही है। वहीं उसी के मध्य नजर रखते हुए यातायात को सुचारू रूप से रखने और निरंतर चलाए रखने का भी एक बड़ा मामला मुद्दा भी जनपद की ट्रैफिक पुलिस को झेलना पड़ता है। लेकिन जनपद में जहां यातायात को संभालने वाले पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लापरवाही बरतते हैं और ड्यूटी से गायब या दुकानों पर बैठे गप्पे लगाते मिलते हैं।

वहीं आज भास्कर टीम के रियलिटी चेक में गुरुद्वारा चौक , धीमानपुरा फाटक, बुढ़ाना फाटक और विजय चौक पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ बड़ी संख्या में होमगार्ड भी मौजूद रहे, लेकिन अजंता चौक और आईसीआईसी बैंक चौक के पास केवल दो दो होमगार्ड ही मिले।

आपको बता दें कि होमगार्ड जहां अपनी डयूटी पर डंटे होते हैं। वहीं यातायात चलाने में पूरी जद्दोजहद से लगे रहते हैं। वहीं कुछ वाहन स्वामी मौजूद होमगार्ड के साथ बदसलूकी का भी व्यवहार करते हैं। होमगार्ड कोई सीनियर अधिकारी साथ ना होने की वजह से अपमान को झेलते रहते हैं। वहीं इस मामले में जब ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज संजय राणा से बात करने की कोशिश की तो उनका फोन आउट ऑफ रेंज पाया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights