कोलकाता। कोलकाता से लखनऊ ट्रांसफर न होने से आहत एसबीआई के मैनेजर मनीष सिंह (28) ने सोमवार को फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे में फंदे से शव लटका देख पत्नी बदहवास होकर गिर पड़ी। कुछ दिन पहले कोलकाता से इस्तीफा देकर वह लखनऊ आए थे। एक साल पहले मनीष ने प्रेम विवाह किया था। गुड़ंबा पुलिस ने कमरे की वीडियोग्राफी भी करवाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।