मेरठ। विद्युत विभाग ने विद्युत चोरी पर शिकंजा कसने के लिए सभी 14 जनपदों में अभियान को और तेज कर दिया है। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों की गठित टीमें अलग अलग जगह पर कार्यवाही कर रहीं हैं। मेरठ नगर क्षेत्र मे बिजली चोरी रोकने हेतु अभियान चलाया गया। उच्च प्रबन्धन के निर्देशानुसार यह अभियान लिसाड़ी गेट, तारापुरी, इस्लामाबाद, अहमद नगर एवं श्यामनगर मोहल्लों में प्रातः 04:00 बजे प्रारम्भ किया गया। इस अभियान में विद्युत विभाग मेरठ, नोएडा, बुलन्दशहर, हापुड व गाजियाबाद आदि क्षेत्रों की टीमे भी शामिल रही। इसके अतिरिक्त पी.ए.सी. की नौ टीमे भी शामिल थी। व्यापाक अभियान चलाते हुये उपरोक्त सभी मोहल्लों के 244 नग कनैक्शन चैक किये गये। चैकिंग के दौरान 19 नग विद्युत चोरी के मामले पकड़ में आये। इनमें से चार स्थानों पर मीटर मे शंट लगाकर चोरी पायी गयी। इसके अतिरिक्त 11 नग मामले ऐसे भी पाये गये, जिनमें मीटर को पहले अतिरिक्त केविल जोडकर चोरी की जा रही थी। चार सीधी चोरी के मामले भी पाये गये है। इस सभी स्थानों से केबिल, मीटर आदि बरामद कर सभी मामलों की एण्टी थैफ्ट विद्युत थानों मे एफ.आई.आर. भी दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है। इन सभी मोहल्लों मे लाईन लॉस अत्याधिक होने के कारण चोरी की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुये यह कार्यवाही करायी गयी थी। इस प्रकार के अभियान आगे भी चलते रहेगें। अभियान में मुख्य अभियन्ता (वितरण) मेरठ क्षेत्र प्रथम, मेरठ धीरज सिन्हा, उपपुलिस अधीक्षक आशुतोष कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-मेरठ प्रशान्त कुमार, व अधिशासी अभियन्ता, विनोद कुमार एवं महेश कुमार के अतिरिक्त बडी संख्या मे विद्युत विभाग के कर्मचारी चैकिंग उपकरणों के साथ मौजूद थे। विद्युत निगम द्वारा लगभग 21 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।

जनपद रामपुर में विभाग और विजिलेन्स की संयुक्त टीम द्वारा शाहाबाद गेट, पहरी गेट क्षेत्रों में मॉर्निंग रेड डाली गयी, इस दौरान वहाँ पर, कुल 440 संयोजन चैक किये गये, जिनमें से 65 संयोजनों पर, सीधे विद्युत चोरी पकडी गयी, जिनके विरूद्ध विद्युत चोरी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की गई। रेड मे लगभग 42 लाख रू० का राजस्व निर्धारण किया गया। प्रबंध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन (IAS) ने बताया कि विद्युत चोरी में संलिप्त पाये जाने पर विद्युत चोरी की संगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी और अवैध रूप से विद्युत चोरी करने पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights