बॉलीवुड एक्टर विक्की कौश और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत की लेकिन पहले दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी सुस्ती दिखाई। लेकिन रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली है। कहना गलत नहीं होगा कि विक्की और सारा की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर दी है।
बता दें कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की दूसरे दिन की कमाई का आकड़ा सामने आ गया है। फिल्म ने पहले दिन सिनेमाघरों में 5.49 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है। हालांकि इसके सामने ‘द केरल स्टोरी’ और ‘फास्ट एक्स’ जैसी फिल्म पहले से मौजूद थीं, लेकिन भी फिर इस रॉम-कॉम फिल्म ने लोगों के दिलों में जगह बना ली।
इसके अलावा मेकर्स ने फिल्म के लिए बाय वन गेट वन फ्री जैसे ऑफर्स को रखा था। जिसे इसका पूरा फायदा मिला है। कई जगहों पर टिकटों की कीमत भी कम रखी गई जिसने दर्शकों सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में मदद की। सैकनिल्क डॉट कॉम के अनुसार, ZHZB शनिवार को 7.50 करोड़ की कमाई कर सकती है। जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 12.99 करोड़ के पास पहुंच जाएगी।
पिछले दो दिनों की कमाई देखी जाए तो फिल्म की 13 करोड़ के करीब की कमाई को अच्छा ही कहा जाएगा। आंकड़ों पर नजर डाले तो ये विक्की और सारा दोनों के लिए अच्छा है। उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ये विक्की कौशल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है। तो जरा हटके जरा बचके सारा अली खान के करियर की भी चौथी बड़ी कमाई वाली मूवी है। इससे ज्यादा सिम्बा, लव आज कल और केदारनाथ रह चुकी है।
गौरतलब है कि ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की कौशल और सारा अली खान के साथ ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुखर्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।