उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत यूपी के नेताओं को टास्क पकड़ा दिया है। अब इन नेताओं पर इस अभियान को यूपी के गांव गांव और मोहले मोहल्ले पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी।

बीजेपी ने ”विकसित भारत संकल्प यात्रा” प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को गांव, मोहल्ले, चौपालों तक पहुंचा रही है। हर गांव में लाभार्थियों का सम्मान और विभिन्न योजनाओं से अब तक छूटे हुए पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार करते हुए यात्रा समर्थ-सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के मंत्र से जन-जन से जुड़़ रही है। गरीब को आवास, पेयजल, रोजगार, चिकित्सा, सुरक्षा, शिक्षा के लिए मोदी जी की गारन्टी के साथ यात्रा देश के विकास में सबकी भागीदारी के लिए सबको जोड़ रही है।

प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने बताया कि मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी राजधानी लखनऊ के प्रियदर्शनी कालेज, एलजी गोदाम के पास फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड में विकसित भारत संकल्प यात्रा का नेतृत्व करेंगे। इसके अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह एत्मादपुर आगरा, प्रतिभा शुक्ला रायबरेली के बछरांवा व सरैनी में, सतीश चन्द्र शर्मा बाराबंकी के रामनगर व दरियाबाद में रहने का जिम्मा दिया गया है।

दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली के हरचंदपुर तथा बछरांवा में, राकेश राठौर गुरू सीतापुर, असीम अरूण कन्नौज, धर्मवीर प्रजापति आगरा, डा0 जीएस धर्मेश आगरा, दिनेश खटीक मेरठ, प्रदेश मंत्री एमएलसी विजय शिवहरे जसराना फिरोजाबाद तथा आगरा में और सुरेश पासी जगदीशपुर अमेठी में यात्रा में सम्मिलित रहेंगे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights