वाराणसी। प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने मंगलवार को घोसी उपचुनाव में सपा के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं को कौन रोकता है, मतदाता स्वतंत्र हैं।
कहा कि सैफई में जब डिंपल यादव चुनाव लड़ रही थीं तो किसी को उन्होंने पर्चा भरना नहीं दिया। सपा को हारने का डर सता रहा है। इसलिए इस तरह का आरोप लगा रहे हैं। घोसी में स्वतंत्र चुनाव हो रहा है। सारे लोग वोट डाल रहे हैं।
संजय निषाद ने ओपी राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि जनता की निगाहों में सारी पार्टियां बड़ी हैं। कमल के चिह्न पर हम चुनाव लड़ रहे हैं और कमल को वोट पड़ रहा है। ओपी राजभर अपने चेहरे पर अलग से लड़ के देख लें। वे वाराणसी दौरे पर पहुंचे हैं। रविदास घाट पर आयोजित रिवर रैंचिंग कार्यक्रम से पहले सर्किट हाउस में अनौपचारिक रूप से प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत की।