यूपी की राजधानीमें पुलिस की हैवानियत से लाॅकअप में युवक की मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि लाॅकअप से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। उत्तरप्रदेश के अमरोहा में पुलिस ने लाॅकबंद में बंद एक युवक को पानी की जगह एसिड पिला दिया। इससे लाॅकअप में बंद युवक की हालत खराब हो गई। आनन-फानन में पुलिस ने उसको हाॅस्पिटल में भर्ती कराया। फिलहाल उसकी हालत खराब बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने मामले में चुप्पी साध रखी है।
मामला अमरोहा के सैदनगली थाने का है। यहां लाॅकअप में बंद युवक को पुलिस वालों ने पानी की जगह एसिड पिला दिया। परिजनों ने आरोप लगाकर बताया कि पुलिस वालों ने पानी मांगने पर एसिड पिला दिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गई। हालत बिगड़ने पर उसे सैदनगली में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इसके बाद स्थिति बिगड़ी तो उसे मेरठ रेफर किया गया। जहां डाॅक्टरों ने बताया कि उसकी आंतें कई जगह से कट चुकी हैं। तब से ही उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
वहीं युवक के परिजनों ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के बाद भी युवक रिहा नहीं किया। पीड़ित युवक का नाम धर्मेंद्र है। फिलहाल मामले में किसी भी पुलिसकर्मी ने कुछ भी बोलने इंकार कर दिया है। मामले में पीड़ित के परिजन और ग्रामीण सीओ से मिले और पूरी घटना की जां कर दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने निर्दयता दिखाई है, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा इस मामले में मिलनी चाहिए।
जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर की रात को सैदनगली के बाहर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो रही थी। इस दौरान संभल जिले में पनसुखा गांव के निवासी धर्मेंद्र सिंह ने झगड़ा शांत करवाने की कोशिश की, इसके बाद पुलिस उसे ही पकड़कर थाने ले आई।