मुजफ्फरनगर। शहर के लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर में एनसीसी के दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ हो गया। कैंप में मेरठ, मुजफ्फरनगर एवं सहारनपुर जनपद की विभिन्न बटालियन के गर्ल्स एवं ब्वायज कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। कैंप में कैडेट्स को विविध प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बुधवार को कैंप का शुभारंभ करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल एन एस मान सेना मेडल ने कहा कि एनसीसी सैन्य एवं देश की द्वितीय रक्षा पंक्ति है। इससे कैडेट्स में देश एवं समाज सेवा का जजबा पैदा होता है। एनसीसी से प्रशिक्षित कैडेट्स राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पटल पर अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवा रहे हैं। इसके साथ ही कैरियर निर्माण में भी एनसीसी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। एनसीसी के ए, बी एवं सी प्रमाण पत्र धारक कैडेट्स रक्षा विभाग के साथ साथ अन्य विभागों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में भी कैडेट्स को एनसीसी प्रमाण पत्र का लाभ मिलता है। उन्होंने बताया कि सेना तीन स्तम्भों नाम , नमक और अपने मजबूत इरादों पर टिकी हैं । इससे पूर्व उन्होंने दस दिवसीय कैंप में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया कि इस दौरान कैडेट्स को मानचित्र अध्ययन, ड्रिल, हथियारों का खोलना जोड़ना, निशानेबाजी, लाइन ले आउट कैरियर निर्माण, राष्ट्रीय एकता एवं अनुशासन, वृक्षारोपण, संक्रामक रोगों की रोकथाम, स्वच्छता एवं सफाई, पर्यावरणीय प्रदूषण, रक्तदान का महत्व, एनसीसी का संगठन, आपदा प्रबंधन, राष्ट्र निर्माण में कैडेट्स का योगदान, समाज सेवा, सैन्य इतिहास, प्राथमिक चिकित्सा, सांस्कृतिक गतिविधियों आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्र भक्ति का अर्थ दूसरे देशों को गाली देना नही है ब्लकि अपने देश को आगे बढ़ाना एवम उसकी सुरक्षा करना होता है । कैंप में मेरठ, मुजफ्फरनगर एवं सहारनपुर जनपद की विभिन्न बटालियन के कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं। डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल सी एस कपकोटी, कैंप एडजुडेंट लेफ्टिनेंट नितिन कुमार सिंह , लेफ्टिनेंट अमरकांत शर्मा,लेफ्टिनेंट स्वदेश वर्मा , चीफ ऑफिसर सतेंद्र सिंह तोमर, सेकण्ड ऑफिसर राज कमल वर्मा , सेकण्ड आफिसर वाजिद अली , GCA आरती पंवार, सूबेदार मेजर मेहर सिंह, सूबेदार अनंग पाल, सूबेदार, राजसिंह, नायब सूबेदार लखवीर सिंह, हवलदार राजेन्द्र सिंह, हवलदार अंग्रेज सिंह, दुष्यंत कुमार, विश्वेन्द्र कुमार, प्रवीण मलिक सहित सैन्य एवं एनसीसी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights