ऑपरेशन सिंदूर और एयर स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान 3 दिन से भारत पर ड्रोन और मिसाइल अटैक कर रहा है। जम्मू कश्मीर में मिसाइल और ड्रोन अटैक के अलावा LOC पर से फायरिंग भी हो रही है। पाकिस्तानी सेना की गोलबारी में राजौरी में तैनात सूबेदार मेजर पवन कुमार शहीद हो गए हैं। शनिवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने राजौरी में गोलीबारी की। फायरिंग का सूबेदार मेजर और उनकी टीम ने करारा जवाब दिया।

जवाबी कार्रवाई में गोलियां लगने से सूबेदार घायल हो गए थे, जिन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सूबेदार मेजर की शहादत की खबर उनके परिजनों को दे दी गई है। DC कांगड़ा हेमराज बैरवा खुद सूबेदार मेजर की शहादत की खबर लेकर उनके घर गए। आज रात को या कल सुबह शहीद पवन की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंचेगी।

कब होनी थी रिटायरमेंट?

कांगड़ा जिले के शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 से पार्षद शुभम ने बताया कि आज सुबह 49 साल के पवन कुमार के शहीद होने की खबर गांव पहुंची। पवन कुमार सेना की 25 पंजाब रेजिमेंट में थे और 31 अगस्त को रिटायर होने वाले थे, लेकिन रिटायरमेंट से पहले ही वे देश पर कुर्बान हो गए। पवन कुमार के परिवार में मां-बाप, पत्नी, बेटा और बेटी हैं। पवन के पिता गरज सिंह भी सेना में हवलदार थे।

SDM शाहपुर करतार चंद ने बताया कि पवन कुमार की शहादत की खबर मिलते ही उनके घर पहुंचे। शोक जताने वालों का आना जाना लगा हुआ है। पवन की शहादत की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर है। पवन की यूनिट के सदस्यों से परिजनों की बात कराई है। पवन की पार्थिव देह का पोस्टमार्टम हुआ है। पवन कुमार की मां का नाम किशो देवी है। बेटा अभिषेक 23 और बेटी अनामिका है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights