कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक दिलचस्प वीडियो साझा किया जिसमें वह लालू यादव और उनके पूरे परिवार के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में तेजस्वी यादव, लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती और उनके पति-बच्चे नजर आ रहे हैं। इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी लालू यादव से मटन बनाना भी सीखते नजर आ रहे हैं। वह प्याज और मसाले के साथ मटन को मिलाते नजर आए और फिर उसे बर्तन में डालते नजर आए।
राहुल गांधी लालू यादव से पूछते हैं कि पहली बार आप कब खाना पकाना सीखे तो इसपर लालू कहते हैं कि जब हम छठी सातवीं क्लास में पढ़ते थे तब मैंने खाना पकाना सीखा था। लालू ने कहा कि पटना में जब मेरे भाई लोग आए थे तब हम भी आ गए थे। उस समय से ही हम खाना बनाना सीखने लगे।
राहुल गांधी ने लालू यादव से पूछते हैं कि शाम का खाना आप कब डिसाइड करते हो, इसपर लालू यादव कहते हैं कि शाम के 7 बजे मैं इसपर विचार करता हूं। वहीं फिर उनकी बेटी मीसा भारती कहती हैं कि लालू जी को घर का खाना पसंद नहीं आता है वह लास्ट समय में डिसाइड करते हैं। फिर राहुल पूछते हैं कि आपको दूसरे देश का खाना भी पसंद है तो लालू यादव कहते हैं कि हां मुझे थाई फूड पसंद है। फिर राहुल गांधी कहते हैं कि वह मेरी बहन बनाती है। मैं आपको भिजवाऊंगा।
राहुल गांधी पूछते हैं कि इसमें क्या क्या मसाला डालते हैं। फिर पूछते हैं कि पॉलिटिक्स में भी मसाला होता है। फिर लालू कहते हैं कि बिना मिक्सिंग के राजनीति हो ही नहीं सकती है। फिर राहुल पूछते हैं कि राजनीति मसाला क्या होता है। इसपर लालू कहते है कि राजनीति में संघर्ष करना ही इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।