मुज़फ्फरनगर। खतौली नगरपालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन पारस जैन को आज राजकुमार बाल्मीकि हत्याकांड में जमानत मिल गई है।
गत 5 अप्रैल 2017 को खतौली में राजकुमार बाल्मीकि हत्याकांड में आरोपी पूर्व चेयरमैन पारस जैन आज कोर्ट में पेश हुए कोर्ट ने उन्हें दो-दो लाख की दो-दो जमानती दाखिल किए जाने पर रिहा किए जाने के आदेश आज दिए।
इससे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता वकार अहमद ने जमानत की अर्ज़ी पर बहस की।
विशेष अदालत एससी/एसटी कोर्ट के ज़ज़ ने इस से पूर्व अंतरिम जमानत स्वीकार कर आज के लिए आरोपी को कोर्ट में तलब किया था। आज आरोपी पारस जैन कोर्ट में पेश हुए और फिर उन्हें दो-दो जमानती देने के बाद कोर्ट ने जमानत दे दी।