सोमवार सुबह जिले के पूर्वी टुंडी में एक सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सिपाही की पहचान नंदकिशोर सिंह के रूप में हुई है जो कि पूर्वी टुंडी के CRPF कैंप में हवलदार के पद पर पदस्थापित था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह 8 बजे के आसपास घटित हुई। राइफल साफ करने के दौरान अचानक हवलदार से से ट्रिगर दब गया और गोली चल गई, जो मृतक के सिर पर लग गई। हवलदार गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। गोली चलने की आवाज सुनकर कैंप के अन्य जवान वहां पहुंचे।

वहीं, घायल जवान को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज धनबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम समेत अन्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights