अटल सेतु की खूबसूरती पर फ़िदा हुई रश्मिका के इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर किया और खुशी जताई है कि वह लोगों को जोड़ पाए हैं।
रश्मिका मंदाना ने हाल ही में बने मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक पर एक वीडियो शूट किया और इसकी जमकर तारीफ की। रश्मिका ने अटल सेतु की तारीफ करते हुए बताया कि जहां एक जगह-दूसरी जगह जाने में 2 घंटे लगते थे, अब 20 मिनट में पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत को डेवलपमेंट के मामले में अब कोई नहीं रोक सकता। कुछ साल पहले तक कोई सोच भी सकता था कि ये होगा। अब कोई ऐसा नहीं कह सकता है कि भारत में ऐसा नहीं हो सकता है। विकसित भारत के रास्ते खुल गए हैं। उन्होंने डेवलपमेंट के लिए वोट करने की बात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रश्मिका मंदाना के पोस्ट पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने रश्मिका मंदाना के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि लोगों को जोड़ने और उनके जीवन को बेहतर बनाने से ज्यादा संतुष्टि भरा कुछ भी नहीं है।
बता दें कि रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’ 15 अगस्त को रिलीज होगी। मूवी में वह श्रीवल्ली के रोल में नजर आएंगी।
बता दें कि रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’ 15 अगस्त को रिलीज होगी। मूवी में वह श्रीवल्ली के रोल में नजर आएंगी।