लखनऊ: उत्तर प्रदेश आम आदमी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश कार्यालय से प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने केन्द्र और राज्य की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम योगी कहते है कि यूपी में डबल इंजन की सरकार चल रही है। जबकि डबल इंजन आपस में लड़ रहे हैं। संजय सिंह ने कहा कि दोनो इंजन फेल हो गए है मोदी योगी के झगड़े का खामियाजा जनता को झेलना पड़ रहा है।

उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती से लोगों की जान जा रही है। लेकिन सरकार को लोगों की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम सिटी गोरखपुर में 133 लोगों की जान चली गई। उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा मंत्री कहा है। उन्होंने बिजली कटौती का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी की जनता को मोदी और योगी की वजह से ही बिजली नहीं मिल रही है। संजय सिंह ने बताया 23000 मेगा वाट बिजली बाहर से खरीदी जा रही है। सीएम साहब कहते है जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली देंगे। कल मैं सुल्तानपुर से आ रहा हूं 10 घंटे बिजली नहीं आती है। 10 सालों से खंबे तार नहीं बदले जाते है। 1 लाख कर्मियों की जरूरत बिजली विभाग को है
लेकिन 34 हजार बिजली कर्मी काम कर रहे है। 66 हजार बिजली कर्मियों की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि आपका एक मंत्री कहते है गर्मी में बुजुर्ग मर जाते है। गर्मी में यूपी की जनता का मजाक बनाया जा रहा है। ये बिजली कटौती मोदी योगी की झगड़ा का नतीजा है। उन्होंने कहा कि योगी कितनी कोशिश करले मोदी जी कहते है बिजली मिलनी नहीं चाहिए।योगी के मंत्री मोदी के इशारे पर काम कर रहे है। योगी का एमडी मोदी का मंत्री आपस मे लड़ रहे है बिजली नहीं आ रही है। प्रदेश भर में जो मौते हो रही है मैं आम आदमी पार्टी की ओर से मृतको परिवार को संवेदना व्यक्त करता हूं। बिजली कटौती को लेकर आप 22 तारीख को व्यापक जन आंदोलन करेगी। सरकार से मांग करेगी कि बिजली कटौती रोकी जाए। मृतकों के परिवार को नौकरी दी जाए। बिजली विभाग में कर्मियों की भर्ती की जाए। मोदी योगी जी दिल्ली में बैठकर मामला निपटाओ।

उन्होंने मणिपुर हिंसा का जिक करते हुए कहा कि लाखो लोग सड़कों पर है। राज्य की मंत्री का घर जला दिया गया। ऐसी परिस्थिति में मोदी अमेरिका चले गए। एक फ़िल्म आई है आदिपुरुष ये फ़िल्म भाजपाइयों ने बनवाई है। उन्होंने आराप लगाया कि भाजपा के नेताओ मुख्यमंत्रीयो ने एक फ़िल्म बनवाई है। सिर्फ भगवान के नाम पर भाजपा राजनीतक रोटियां सेक रही है।  शर्म आनी चाहिए भाजपा के नेताओ को सीएमओ को एक छोटा देश नेपाल जिसने आदिपुरुष जैसी फ़िल्म पर बैन लगाया है। भाजपा के नेता घर मे बैठे हुए है। सीता माता के कपड़े कैसे है सीता माता के गर्दन पर छुरी लगा दी गई। ये कितनी शर्मनाक बात है फ़िल्म में दिखाया गया कि सुसैन वैद्य की जगह भीषण की बहने आ गई।  बताने के लिए फ़िल्म बनाने वाले कहते है हनुमान भगवान है ही नही है। क्या भगवान हनुमान के मंदिर में ताला लगा दोगे। ये भाजपा वाले कभी मुस्लिम कभी सिख कभी ईसाई कभी हिन्दू को हिन्दू से लड़ाते है। ये भाजपा झगड़ा पार्टी है। जनता इसका जवाब 2024 में देगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights