उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से जिलों में प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए लगातार अधिकारियों का स्थान्तरण जारी है। इसी कड़ी में सरकार ने एक बार फिर यूपी के  IPS अफसरों के तबादले कर दिए हैं। IPS अजय कुमार को 32 वाहिनी PAC के कमांडेंट के पद पर तैनात किया गया है, जबकि संतोष कुमार मिश्रा को SP कुशीनगर के पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभिषेक यादव को SP रेलवे प्रयागराज में भेजा गया है। उदय शंकर सिंह SP फतेहपुर को पद से हटाकर प्रशिक्षण एवं सुरक्षा मुख्यालय भेजा गया। धवल जयसवाल क़ो SP फतेहपुर बनाया गया है। वहीं शुभम पटेल क़ो SP अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय क़ो 38वी वाहिनी PAC अलीगढ का कमांडेंट बनाया गया। विवेक चन्द्र यादव क़ो प्रयागराज कमिश्नरी मे ADCP पद पर भेजा गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights