जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के बाबू पट्टी गांव में निजामुद्दीन का परिवार रहता है। निजामुद्दीन चेन्नई में मजदूरी करते हैं। उनका एक बेटा है, जिसका नाम सैफ अली (15) है। सैफ 7वीं कक्षा का छात्र है। वह पाना देवी इंटर कालेज सरैनी में पढ़ता था। सैफ के चाचा कयामुद्दीन की गांव के चौराहे पर सिलाई की दुकान है। शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे सैफ अपने चाचा की दुकान पर चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकान पर गांव का ही 15 साल का किशोर वहां पहुंचा। उसने पहुंचते ही सैफ अली के सीने में चाकू घोप दिया। इससे सैफ लहुलूहान को होकर जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा।
यह देख लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वह उन पर भी हमलावर हो गया और चाकू लहराते हुए फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन और आसपास के लोग घायल किशोर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर SP संकल्प शर्मा और CO सदर श्रीयश त्रिपाठी अस्पताल पहुंचे। वहां परिजनों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपी नाबालिग है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस तैनाती कर दी गई है।