उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बार फिर भारतीय पुलिस सेवा में एक बड़ा  प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। जिन अधिकारियों के तबादले किए गए है, उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरदोई और रामपुर के एसपी बदले गए है। बदले गए अधिकारी जल्द अपना नया कार्यभार संभालेगें।

PunjabKesari

यूपी सरकार ने तीन IPS अफसरों का तबादला किया है। जिसमें आईपीएस केशव चंद्र गोस्वामी को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी से हरदोई जिले का कप्तान बनाकर भेजा गया है। आईपीएस अशोक कुमार को रामपुर पुलिस अधीक्षक के पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी नियुक्त किया गया है। वहीं आईपीएस राजेश द्विवेदी को हरदोई पुलिस अधीक्षक के पद से हटाकर रामपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

यूपी में आईपीएस के तबादले का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले महीने भी सरकार ने कई अधिकारियों के तबादले किए। इस महीने में शासन ने 9 आईपीएस अफसरों इधर-से उधर किया। आरके स्वर्णकार कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बनाए थे। इसके साथ ही बीपी जोगदंड को एडीजी महिला सुरक्षा संगठन की जिम्मेदारी मिली थी। वहीं, राजीव कृष्ण एडीजी विजिलेंस बनाए गए और राजीव कृष्ण की जगह अनुपम कुलश्रेष्ठ को आगरा जोन का नया एडीजी बनाया।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights